देश में कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जल्द ही भारत कोविड वैक्सीन की सौ करोड़ डोज लगाने वाला देश बन जाएगा। लेकिन देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो या तो दूसरी डोज लेना भूल गए हैं या उन्हें तय समय पर डोज लेने में देरी हो गई है, ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जानकारी साझा की है। उनका कहना है कि कोरोना से शत-प्रतिशत सुरक्षा के लिए दूसरी डोज लगवाना बेहद जरूरी है।
हालांकि इस पर एक्सपर्ट का कहना है कि व्यक्ति के पास एक तो ये विकल्प है कि वह तय समय गुजरने के बाद भी वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ले, अगर वह ऐसा नहीं करता है तो वह चिकित्सक से सलाह लेकर एंटीबॉडी जांच करा सकता है। इस दौरान अगर कोविड के खिलाफ एंटीबॉडी नहीं बनी हैं या बहुत कम मात्रा में एंटीबॉडी बनी हैं तो वह पहली डोज से दोबारा टीकाकरण भी करा सकता है।