मंथन: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस धीरे-धीरे अपनी जमीनी धार खो रही है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस को पंजाब में आप के हाथों सत्ता गंवानी पड़ी तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी वह कोई खास करिश्मा नहीं कर पाई।
इस पर मंथन के लिए कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी रविवार को सुबह 10.00 बजे एक अहम बैठक करेंगी। मीटिंग 10 जनपथ पर बुलाई गई है। इसमें पार्टी के संसदीय रणनीति समूह से जुड़े लोग शामिल होंगे। कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार यानि आज होगी। इसमें पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार पर मंत्रणा की जाएगी।
यह बैठक हंगामेदार रह सकती है, क्योंकि पुडुचेरी में सत्ता गंवाने और केरल, असम व पश्चिम बंगाल चुनावों में खराब प्रदर्शन को लेकर असंतुष्ट गुट जी-23 के नेताओं ने शुक्रवार को वरिष्ठ पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर कुछ सुधारात्मक कदम उठाने व संगठन में आमूलचूल बदलाव का सुझाव दिया था, लेकिन इस मोर्चे पर कोई खास पहल नहीं हुई।
कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के रविवार को होने वाली कार्यकारिणी समिति की बैठक में इस्तीफा देने की खबरों से इनकार किया है। यूपी चुनावों में ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ कैंपेन के साथ कांग्रेस ने 159 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, जिसमें से सिर्फ एक को जीत मिली, बाकी की जमानत जब्त हो गई। यही नहीं, सभी उम्मीदवारों को 3000 से कम वोट मिले।
महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने के कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के वादे के बाद जिन महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया उनमें से सिर्फ अराधना मिश्रा मोना ने ही अपनी सीट पर जीत दर्ज की।
