India

अहम दौरा: 26 मई को पीएम मोदी हैदराबाद और चेन्नई का करेंगे दौरा, पीएम चेन्नई में 11 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

बढ़ेगा रोजगार : 26 मई 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैदराबाद और चेन्नई का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री आईएसबी हैदराबाद के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे और 2022 के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (पीजीपी) कक्षा के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बुनियादी विकास और रोजगार बढ़ाने में मददगार 11 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित व शिलान्यास करेंगे।

इन परियोजनाओं की कुल लागत 31,400 करोड़ रुपये आंकी गई है। इनमें रेल, सड़क, बंदरगाह विकास से जुड़ी परियोजनाएं प्रमुख हैं। साथ ही पीएम मोदी हैदराबाद का भी दौरा करेंगे जहां इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के 20वें स्थापना दिवस समारोह में शरीक होंगे।

बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने, कनेक्टिविटी बढ़ाने और इस क्षेत्र में जीवन को आसान बनाने की प्रक्रिया को गति देने की दिशा में एक कदम के रूप में, प्रधानमंत्री 31,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 11 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित व शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से इस इलाके की सामाजिक-आर्थिक समृद्धि में उल्लेखनीय सुधार करने में मदद मिलेगी। इन परियोजनाओं का कई क्षेत्रों पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा और इनसे रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद मिलेगी।

Most Popular

To Top