Education

सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में लगभग दाखिलों की प्रक्रिया पूरी तो कुछ में केवल बची प्रवेश परीक्षा

कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष के छात्रों का नया सत्र शुरू होने में अभी और देर हो सकती है. हालांकि यहां पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सिस में प्रवेश जल्द शुरू होगी. यहां तक कि कुछ विश्वविद्यालय अगले सप्ताह से पीजी, एमफिल और पीएचडी में प्रवेश देना शुरू कर सकते हैं. दिल्ली की बात करें तो यहां जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं ली जा चुकी है.

दिल्ली विश्वविद्यालय में यह प्रवेश परीक्षाएं फिलहाल जारी हैं. जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रवेश परीक्षा पूरी होने के बाद अब इन परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से शुरू हुई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही पोस्ट ग्रेजुएट एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए यह परीक्षाएं एक अक्तूबर तक जारी रहेगीं. प्रवेश परीक्षा दिल्ली-एनसीआर समेत 27 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top