प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी का ये संबोधन कोरोना वैक्सीनेशन अभियान और कोरोना महामारी को लेकर था। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में 100 करोड़ वैक्सीनेशन आंकड़े को पार करने के लिए देश के हर नागरिक को बधाई दी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने चल रहे त्यौहारी मौसम को लेकर देशवासियों को आगाह भी किया है। पीएम मोदी ने कहा है हमें लापरवाही नहीं बरतनी है और त्यौहारों को पूरी सतर्कता के साथ मनाना है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले साल दिवाली पर हर किसी के मन में एक तनाव और डर था। लेकिन इस दिवाली 100 करोड़ वैक्सीन डोज के कारण एक विश्वास बना है। अगर मेरे देश की वैक्सीन मुझे सुरक्षा दे सकती है, तो मेरे देश में बने सामान मेरी दिवाली को और भी भव्य बना सकते हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के आखिर में कहा, देश बड़े लक्ष्य तय करना और उन्हें हासिल करना जानता है। लेकिन इसके लिए हमें सतत सावधान रहने की जरूरत है। हमें लापरवाह नहीं होना है।
