अग्निशमन दिवस: अग्निशमन एक महत्वपूर्ण और प्राथमिक नागरिक सेवा है अग्निशमन जो अग्नि प्रभावितों की जान बचाने व संपत्ति को नुकसान ना पहुंचने के लिए अग्निशमन कर्मचारी अपनी जान को ना केवल जोखिम में डालते हैं बल्कि अग्नि से बचाते बचाते अनेकों बार शहीद हो जाते हैं। इसीलिए अग्निशमन सेवा को भी एक महत्वपूर्ण और प्राथमिक नागरिक सेवा में गिना जाता है|
शहीदों रक्षकों को श्रद्धांजलि व जन जागरूक करने हेतु हर वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है l मुंबई में 14 अप्रैल 1944 को मुंबई में माल वाहक जहाज फोर्टस्टीकेन में लगी आग को बुझाने में 66 अग्निशमन जवान शहीद हो गए थे। बलिदानियों के सम्मान में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। इस दौरान एक सप्ताह तक लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित फायर स्टेशन हेड क्वार्टर में गुरुवार को दमकल विभाग के कर्मियों ने राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दमकल विभाग के कर्मियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। नेशनल फायर सर्विस डे के मौके पर फायर ब्रिगेड के जवानों ने ड्रिल का आयोजन किया।
