






महाराजगंज में बृहस्पतिवार की शाम ज़िला प्रशासन की निगरानी में शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई। डीएम अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा और जिला आबकारी चयन समिति की मौजूदगी में यह प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस दौरान पर्यवेक्षक एल वेंकटेश्वर लू भी ऑनलाइन जुड़े रहे।
शाम 4 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया, 5:30 बजे हुई पूर्ण
ई-लॉटरी प्रक्रिया शाम 4 बजे शुरू हुई और 5:30 बजे तक पूर्ण हो गई। डीएम अनुनय झा ने आवेदकों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी और उनकी सहमति से रैंडमाइजेशन का ट्रायल भी कराया। इसके बाद पूरी प्रक्रिया को स्क्रीन पर लाइव प्रदर्शित किया गया।
285 दुकानों के लिए 4878 आवेदन
इस बार जिले में 285 देसी शराब, कंपोजिट, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों की नीलामी की गई। कुल 2297 आवेदनकर्ताओं ने 4878 आवेदन किए थे।
🔹 देसी मदिरा: 179 दुकानें
🔹 कंपोजिट शॉप: 100 दुकानें
🔹 मॉडल शॉप: 02 दुकानें
🔹 भांग की दुकानें: 04 दुकानें
64 महिलाओं ने हासिल किया शराब बिक्री का लाइसेंस
ई-लॉटरी के जरिए 64 महिलाओं को शराब बिक्री का लाइसेंस मिला, जबकि 231 पुरुषों को दुकानें आवंटित हुईं।
जिला प्रशासन ने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया, जिससे सभी आवेदकों में संतोष और विश्वास देखने को मिला।
