महराजगंज। जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और गश्त व्यवस्था में लगातार लापरवाही की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने नगर चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी द्वारा की गई इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, जबकि आम जनता इस कदम की सराहना कर रही है।
जानकारी के अनुसार, कई दिनों से नगर क्षेत्र में रात्रि गश्त सुचारू रूप से नहीं की जा रही थी। इसके कारण कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे और अपराधों में भी वृद्धि की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के चलते एसपी ने अचानक निरीक्षण कर गश्त व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का आकलन किया।
निरीक्षण के दौरान नगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार गुप्ता की गंभीर लापरवाही सामने आने पर एसपी मीणा ने उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की। एसपी ने साफ कहा है कि जिले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने सभी थानों और चौकियों को निर्धारित समय पर पैदल गश्त, वाहन गश्त और प्वाइंट चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी निगरानी रखने और पुलिस कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करने की बात भी कही है।
पुलिस अधीक्षक की इस सख्त कार्रवाई के बाद विभाग में अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में सकारात्मक माहौल बना है, वहीं आम नागरिकों ने इस कदम को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने वाला निर्णय बताया है।
