केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटों में 20000 से अधिक कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की साइट पर दिखाए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 23,529 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए।
पिछले 24 घंटों में 311 नई मौतें हुई हैं, जिससे देश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद 4,48,062 तक पहुंच गई है। पूरे भारत में 23,529 नए मामलों और 311 मौतों में से अकेले बुधवार को केरल में 12,161 मामले और 155 मौतें हुईं हैं।