राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में बीजेपी द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था, किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी, महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में बढ़ोतरी, भ्रष्टाचार, एसीबी और पुलिस जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग, कोरोना कुप्रबंधन, महंगी बिजली और ठप्प पड़े विकास कार्यों सहित जनसमस्याओं से जुड़े ज्वलन्त विषयों को प्रमुखता से उठाते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा।
इस बीच राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सत्ता में आने से पूर्व जन घोषणा पत्र में किए वादों और अब तक पेश किए गए तीनों बजटों में की गई घोषणाओं का क्रियान्वयन धरातल पर दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। जनता से की गई वादाखिलाफी को लेकर राज्य सरकार को सदन में जनता से जुड़े हर मुद्दे पर जवाब देना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार जिन मुद्दों पर विफल रही है, उन मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी एकजुट होकर विधानसभा में सरकार को घेरने का काम करेगी।