राजस्थान में कांग्रेस ने पंचायत समिति की 231 सीटें जीती हैं और विपक्षी भाजपा ने छह जिलों में कुल 1,564 सीटों में से 185 सीटें जीती हैं। आपको बता दें कि यहां तीन चरणों में मतदान हुआ था। शनिवार को छह जिला मुख्यालयों पर मतगणना शुरू हुई। कांग्रेस ने जोधपुर में जिला परिषद की एक सीट भी जीती है।
गौरतलब है कि अब तक छह जिलों की 78 पंचायत समिति की कुल 1,564 सीटों में से कांग्रेस ने 231, बीजेपी ने 185, आरएलपी ने 16 और बसपा ने तीन पर जीत हासिल की है। 111 सीटों पर निर्दलीय जीते। जिला परिषद की कुल 200 सीटों में से अब तक एक सीट का परिणाम घोषित किया जा चुका है, जिस पर कांग्रेस का कब्जा था।