बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सुबेहा क्षेत्र के ओहरामऊ गांव में बुधवार देर रात रंजिश के चलते एक 30 वर्षीय युवक की लाठी-डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई । गांव के चार लोगों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाया गया है। एसपी अनुराग वत्स का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
मृतक व आरोपी पांच दिन पहले इंदौर से कई साल बाद वापस घर लौटे थे। सुबेहा थाना क्षेत्र के ओहरामऊ गांव निवासी हरिभजन के पुत्र दीपक यादव (28) की बुधवार देर रात गांव के बाहर लाठी डंडो से पिटाई की गई। पिटाई से घायल युवक ने देर रात ही दम तोड़ दिया।
मृतक के पिता हरिभजन ने बताया गांव के किशन ने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके पुत्र की हत्या की है। बृहस्पतिवार सुबह एएसपी मनोज कुमार पांडे ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक व आरोपी कई वर्ष से मध्य प्रदेश के इंदौर में रहते थे। पांच दिन पहले ही गांव वापस लौटे थे। रुपए के लेनदेन व आशनाई के विवाद में हत्या होने की चर्चा है।
