कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों में संख्या में इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 27 हजार 271 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 278 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 2 लाख 68 हजार 546 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 3 करोड़ 37 लाख 65 हजार 488 पर पहुंच गई है. वहीं, 4 लाख 48 हजार 372 मरीज जान गंवा चुके हैं.
बता दें कि दिल्ली में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जबकि 47 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत रही. अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने कोरोना वायरस के संक्रमण से दिल्ली में पांच लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सात, 16 और 17 सितंबर को एक-एक मरीज की मौत हुई जबकि 28 सितंबर को दो मरीजों ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई.