देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,403 नए केस सामने आए हैं. आंकड़ों की बात करें तो गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 30,570 नए केस सामने आए थे. कल के मुकाबले आज 12.5 प्रतिशत ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 320 मरीजों की मौत हुई है.
भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,39,056 हो गई है. वही रिकवरी रेट की बात करें तो ये 97.65 प्रतिशत पर है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 37,950 लोग ठीक हुए हैं. वहीं अभी तक कुल 3,25,98,424 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.