देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान तीन सौ से ऊपर मौतें हुई हैं। इससे एक दिन पहले करीब नौ हजार केस दर्ज किए गए थे और 197 मौतें हुई थीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,197 नए मामले सामने आए हैं और 301 मरीजों की मृत्यु हुई है।
इस दौरान 12,134 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल देश में 1,28,555 सक्रिय मामले हैं, जो 527 दिनों में सबसे कम हैं। देश में पाजिटिविटी रेट 0.82 फीसद है। पिछले 44 दिनों में यह दो फीसद से नीचे बना हुआ है। वहीं, साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट 54 दिनों में दो फीसद से नीचे है और वर्तमान में 0.96 फीसद है।
