सिसवां विधायक प्रेम सागर पटेल की उपस्थिति में महिला कल्याण विभाग द्वारा पात्रों को दिया गया लाभ ,निचलौल में हुआ गरीब कल्याण योजना का आयोजन!आज दिनांक 25/09/2021को मिशन शक्ति अभियान फेज0.3 के तहत “एकात्म मानवाद के प्रणेता पंडित
दीनदयाल उपाध्याय की जयंती” के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समस्त विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया ।
जिसमे मुख्य अतिथि सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल,नवागत एस.डी.एम.
राहुल देव भट्ट, बी.डी.ओ. रजत गुप्ता
एवं विभिन्न विभाग के अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक संजा देवी, चाइल्ड लाइन निचलौल से टीम मेंबर पिंटू कुमार,सिस्टर कांति, मनीषा यादव, प्लान इंडिया से जिला समन्वयक रामायण मिश्रा उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वाबलंबन के द्वारा महिलाओं, बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु जागरूक किया गया। इसमें लाभान्वित किए जा सकने वाले परिवारों महिलाओं तथा बच्चों के आवेदनों की समस्त कार्यवाही कैंपस के माध्यम से पूरी की गई ।
इसमें लाभान्वित किए जा सकने वाले परिवारों महिलाओं तथा बच्चों के आवेदनों की समस्त प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए पोस्टर, बैनर, पेंप्लेट आदि के माध्यम से जागरूक किया गया।उक्त कार्यक्रम में पात्र लाभार्थी की संख्या कुल-19 रही
मुख्यमंत्री सुमंगला योजना-13
विधवा पेंसन-04
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य-02!

