यूपी चुनाव 2022: बलिया में छठें चरण में 3 मार्च को मतदान होना है। जैसे-जैसे मतदान की तिथियां करीब आ रही है सियासी पारा भी ऊपर चढ़ रहा है। बलिया में 28 फरवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एक मार्च को पीएम मोदी के आने की संभावना है। बलिया में छठें चरण में 3 मार्च को मतदान होना है। इसके तहत सभी सात विधानसभा सीटों पर भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के शीर्ष स्तर के नेता अपने उम्मीदवारों के पक्ष वोट मांगने के लिए जिले में आने वाले है। संभावना जताई जा रही है कि जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम एक मार्च को तय हो सकता है।
पीएम की सभा के लिए शहर से सटे माल्देपुर मोड़ के हैबतपुर गांव में कार्यक्रम की तैयारी में प्रशासनिक टीमें लग गई हैं। इसके तहत शहर कोतवाल, फेफना थानाध्यक्ष, इलाकाई लेखपाल और कानूनगो ने मौका मुआयना किया और हैबतपुर, माल्देपुर, खोरीपाकर, मुबारकपुर सहित आसपास के गांवों में किसानों की सहमति ली। अगर इस बार पीएम का कार्यक्रम होता है तो जिले में प्रधानमंत्री की यह तीसरी चुनावी सभा होगी। इससे पूर्व वह 2014 लोकसभा चुनाव, 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने आ चुके है।
विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और सुभासपा गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में वोटरों का समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से 28 फरवरी को सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आने की संभावना है। सपा प्रमुख रथ लेकर देवरिया जिले की सीमा से जिले में प्रवेश करेंगे। इसके बाद बेल्थरारोड, सिकंदरपुर, बांसडीह के रास्ते उसी बैरिया विधान सभा में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे और जय प्रकाश नगर में रात्रि प्रवास करेंगे। उसके बाद मऊ जनपद में प्रवेश करेंगे। इसकी अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
