लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दूसरे कार्यकाल में फोकस युवाओं पर भी है। उनको तकनीकी रूप से पारंगत करने के साथ ही रोजगार देना उनकी प्राथमिकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मुख्यमंत्री ने डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के 886 छात्र-छात्राओं को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम प्रदेश के हर युवा को स्मार्ट युवा बनाएंगे। कोविड के कारण चाइना में लगे लॉकडाउन और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण चिप मिलने में दिक्कत है, लेकिन फेज वाइज सभी युवकों को टैबलेट- स्मार्टफोन दिया जाएगा। एक करोड़ युवाओं को टैबलेट- स्मार्टफोन दिया जाएगा। अभी तक लखनऊ में ही एक लाख 6151 युवाओं को इसका वितरण किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि हर किसी में कोई न कोई प्रतिभा होती है। जरूरत दृढ़ इच्छा शक्ति की होती है। आप युवाओं में भी कोई न कोई खूबी है। उसका सही प्रयोग करें। उन्होंने पुनर्वास विश्विद्यालय से कहा कि प्रदेश के आईटी और औद्योगिक विभाग से मिलकर इन को अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएं। इसी के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकेंगे। अगर कोविड का प्रकोप रहा तो ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकेंगे। प्रदेश सरकार आपके विकास से हर कदम में सहयोगी रहेगी।