यूपी चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जारी है और राज्य में तीन चरणों का मतदान हो चुका है और बाकी चार चरणों का मतदान अभी होना बाकी है चौथे चरण का चुनाव 9 जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है। पार्टियों का बयानबाजी जोरों शोरों पर है, इसी क्रम मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली के ऊंचाहार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ दुख और तकलीफ दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच साल में सिर्फ नाम बदलने का काम किया। बाबा मुख्यमंत्री ने कुछ भी काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार देख रहा हूं कि इस बार जनता चुनाव लड़ रही है। इस बार भाजपा की हार तय है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली में कहा कि पहले चरण का मतदान होने के बाद गर्मी निकालने की धमकी देने वाले ठंडे पड़ गए। जब दूसरे चरण का मतदान हुआ भाजपा के लोग सुन्न पड़ गए। तीसरे चरण में जब हमने मतदान किया तो वो शून्य हो गए हैं और जब ऊंचाहार के लोग वोट करेंगे तो बूथों पर भाजपा के लोग नहीं सिर्फ भूत नाचेंगे।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग वादा करते थे कि एक दिन हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठ सकेगा। इन लोगों ने हवाई अड्डा बेच दिया। बंदरगाह बेच दिया। रेलवे बेच रहे हैं। वो इसलिए बेच रहे हैं ताकि आरक्षण खत्म हो जाए और नौकरी न देनी पड़े।अखिलेश यादव ने वादा किया कि सपा की सरकार बनने पर 1500 रुपये हर महीने पेंशन दी जाएगी। पिछली सरकार में 500 रुपये देते थे। हर साल गरीब महिलाओं को 18 हजार रुपये दिए जाएंगे। गरीबों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। किसानों से सिंचाई के लिए बिजली का एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा।