वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को राइफल क्लब सभागार में जन सुनवाई करते हुए फरियादियों की शिकायतें सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। जन सुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत डुबकियां के ग्राम प्रधान संजीव कुमार सिंह द्वारा ग्राम पंचायत भवन के अतिजर्जर होने की शिकायत की गई।
जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द ही परीक्षण करा कर धन आवंटित कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए। ग्राम खुशीपुर के राम अधार पुत्र स्वर्गीय अलगू द्वारा उसकी कृषि भूमि पर खुशीपुर के ग्राम प्रधान अभय सोनकर द्वारा चकरोड बनवा कर कब्जा किए जाने की शिकायत की गई।
जिस पर एसडीएम सदर को चकरोड की भूमि की नाप कराने हेतु निर्देश दिए गए। इसके अलावा कई अन्य भूमि संबंधी तथा अन्य विभागों से संबंधित मामलों की शिकायत डीएम को मिली। जिसके समस्या निस्तारण के लिए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।