आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में विद्युत तारों के टकराने से निकली चिंगारी से आग लगने के चलते करीब 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। विद्युत तारों के टकराने से निकली चिंगारी से कचौराघाट, नगला भरी, बाखर और उमरैठा गांव के किसानों की गेहूं की फसल में आग लग गई। इससे 17 बीघे की फसल राख हो गई।
नगला भरी निवासी दिवाकर सिंह व बाखर निवासी विनोद परिहार के खेत अगल-बगल हैं। खेतों की ऊपर से ही बिजली की लाइन खींची गई है। दिवाकर सिंह ने बताया कि सोमवार को दिन में करीब 11 बजे तारों के टकराने से निकली चिंगारी से उनके गेहूं के खेत में आग लग गई। उससे उनके चार बीघा खेत की गेहूं की फसल जल गई।
वहीं लपटों की जद में आने से विनोद सिंह के भी दो बीघे की फसल राख हो गई। वहीं, उमरैठा गांव निवासी सुभाष शर्मा की करीब पांच बीघा गेहूं की फसल काटकर खेत में मड़ाई के लिए रखी थी। रविवार की रात बिजली की लाइन में हुए फाल्ट से निकाली चिंगारी से फसल में आग लग गई। इससे सारी फसल राख हो गई।
चित्राहाट के कचौराघाट गांव में बिजली के लाइन का तार टूट कर गिरने से अर्जुन सिंह के गेहूं के खेत में आग लग गई। प्रधान वीरेंद्र सिंह की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक छह बीघे की फसल राख हो चुकी थी।