Uttar Pradesh

यूपी: भदोही जिले मे युवक की हत्या कर सड़क के किनारे फेंका शव, युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई, यहाँ कोइरौना थाना क्षेत्र के राम किशनपुर बसई गांव के पास गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

युवक के सिर और चेहरे पर किसी ठोस वस्तु से प्रहार किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त गांव निवासी दीपू नट(20) के रूप में की गई।

हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम छा गया।  पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब पांच बजे गांव के कुछ लोग चकरोड के रास्ते होते हुए जा रहे थे। उसी दौरान सड़क किनारे युवक का शव मिला। मौके पर देखा गया तो दीपू के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी भुवनेश्वर पांडे और थाना प्रभारी जेपी यादव मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Most Popular

To Top