झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। दतिया जिले के गांव पंडोखर से ज्वारे चिरगांव थाना क्षेत्र के गांव छिरौना में ज्वारे विसर्जित करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटने से सात महिलाएं और चार बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक दतिया के पंडोखर से श्रद्धालु दो ट्रैक्टर भरकर छिरौना में मेले में ज्वारे विसर्जित करने जा रहे थे। छिरौना से दो किमी पहले हाईवे पर भैंस के आगे आ जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंदी में गिर गया। खंदी में पानी भरा था। ट्रॉली में सवार महिलाएं और बच्चे पानी में गिर गए। जिनमें कुछ की पानी में डूबने तो कुछ की दबकर मौत हो गई।
हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। मौके पर बचाव कार्य जारी है। मरने वालों में पुष्पा देवी 40 पत्नी जानकी, मुन्नी देवी 40 पत्नी स्व. मोतीलाल, सुनीता 35 पत्नी रविंद्र, पूजा देवी 25 पत्नी अनिल, राजो 45 पत्नी कैलाश, प्रेमवती 50 पत्नी जसमन, कुसुमा देवी 55 पत्नी मनीराम, करस्या 10 पुत्री अनिल, परी एक वर्ष पुत्री नीरू, अनुष्का 4 वर्ष पुत्री बंटी, अवि डेढ़ साल पुत्र पवन शामिल हैं।
