कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में नौबस्ता सैनिक चौराहे के पास स्थित ओम सांई हार्डवेयर में शनिवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान यशोदा नगर निवासी विनय कुमार मिश्रा उर्फ वीनू की है। दुकान के अंदर रखा 10 लाख से ज्यादा का माल जल गया।
विनय कुमार मिश्रा उर्फ वीनू शनिवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत शुक्ला पास में ही सड़क निर्माण का काम देखने पहुंचे थे। तभी उनकी नजर वीनू मिश्रा की दुकान के अंदर से निकलते धुएं पर पड़ी। उन्होंने वीनू और फायरब्रिगेड को फोन पर घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे फायरमैन ने ताला तोड़कर शटर खोला। केमिकल और पेंट के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बार आग बुझाने के बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी चली गई थी। कुछ देर बाद दोबारा आग लग गई। व्यापारी के अनुसार हादसे में करीब 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।