प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नवाबगंज के खागलपुर गांव में एक ऐसी घटना हुई जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। प्रयागराज में पांच लोगों की धारदार हथियार से नृशंस हत्या करने का मामला सामने आया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के नवाबगंज थाना इलाके के खागलपुर गांव में शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या हुई है। पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की धारदार हथियार से काट कर हत्या की गई है।
मृतकों में राहुल तिवारी, उसकी पत्नी प्रीति तिवारी और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। बच्चों का नाम माही (12) पीहू (7) और बेटा पोहू (5) हैं। पुलिस समेत फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए हैं। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।