आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिसे में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील अंतर्गत दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुशलगंव स्थित पोखरे में नहाते समय चार बच्चे डूब गए। जब हादसे की जानकारी परिजनों को मिली तो सभी बच्चों को ग्रामीणों व परिजनों ने किसी तरह पोखरे से निकालकर आनन-फानन में BM हॉस्पिटल खेतासराय जौनपुर ले गए, जहां से चारो बच्चों की स्थिति गंम्भीर होने पर सदर हॉस्पिटल जौनपुर रेफर कर दिया गया। जौनपुर में इलाज के दौरान चारों की देर शाम मौत हो गई। मरने वाले सभी बच्चे 10 वर्ष से कम उम्र के हैं।
कुशलगांव ग्राम निवासी यश (08) पुत्र लौटन कुमार, अंश (08) पुत्र जयचंद कुमार, समर (09) पुत्र कमलेश कुमार व राजकुमार (05) पुत्र कमलेश बुधवार को गेंहू की बाल बीनने के लिए गांव के उत्तर सिवान में गए थे। गर्मी ज्यादा होने पर चारों बच्चे कपड़े उतारकर पास में स्थित पोखरी में नहाने लगे। इसी दौरान चारों मासूम पोखरी में डूब गए। पास में ही मवेशी चरा रहे लोगों ने पोखरी किनारे बच्चों का कपड़ा देखा लेकिन बच्चे कहीं नजर नहीं आए। आशंका पर सूचना गांव में दी गई। मौके पर गांव के कुछ लोग बच्चों को खोजने के लिए पोखरी में उतर गए। कुछ ही देर में चारों बच्चे पोखरी से बरामद कर लिए गए।
इसके बाद आनन फानन चारों बच्चों को स्थानीय फूलेश बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने सभी बच्चों की हालत गंभीर देख जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान चारों बच्चों की देर शाम मौत हो गई। घटना से बच्चों के परिजनों के साथ ही पूरे गांव में कोहराम मच गया है। जौनपुर पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। इन बच्चों का पोस्टमार्टम आज कराया जाएगा। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
