ईद: देश के बुधवार शाम को शव्वाल महीने का चांद नजर आ गया है। इसी के साथ पूरे देश में गुरुवार, 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से ईद का पर्व संपन्न कराने के लिए 481 कंपनी पुलिस बल मुहैया कराया गया है, जिसमें 241 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी एसडीआरएफ, 8 कंपनी एसएसएफ तथा 229 कंपनी सीएपीएफ शामिल है।
प्रदेश के 37,018 ईदगाहों व मस्जिदों में बृहस्पतिवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी। प्रदेश पुलिस ने ईद के दृष्टिगत सभी जिलों में 2912 संवेदनशील स्थान एवं हॉट स्पाट्स को चिह्नित कर जोन एवं सेक्टर स्कीम के तहत पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि सभी जिलों में दंगा नियंत्रण योजना का पूर्वाभ्यास कराया गया है। क्यूआरटी टीमों को दंगा नियंत्रण उपकरणों, लाठी, हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड, टियर गैस गन, एंटी रायट गन, वाटर कैनन व वज्र वाहनों के साथ चिह्नित ब्लैक स्पाट्स और स्ट्रैटजिक प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है।
नमाज स्थलों के आसपास तथा संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे तथा हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है। इसके अलावा यूपी 112 के 4800 पीआरवी वाहनों को भी सक्रिय किया गया है। साथ ही सादे वस्त्रों में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की टीमें बाडीवार्न कैमरे एवं वायनाकूलर के साथ तैनात की गयी हैं।