काशी विद्यापीठ: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के उन छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया है जो कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके थे। कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि ऐसे छात्र प्रार्थना पत्र के साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।
उन्होंने बताया कि साथ ही अपने महाविद्यालय से प्रार्थना पत्र अग्रसारित कराकर परीक्षा सामान्य विभाग में 27 अक्टूबर तक आवश्यक रूप से जमा कर दें, ताकि इस संबंध में अगली कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
छात्रों के अनुरोध पर विभागाध्यक्ष की संस्तुति एवं कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के आदेशानुसार बीए एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की तिथि 25 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। सभी छात्र और छात्राएं समय रहते परीक्षा आवेदन पत्र भर लें।
