8 अक्टूबर को भूगोल विभाग में gender sensitization cell की पहल पर मिशन शक्ति कार्यकम के अंतर्गत सेनेटरी पैड vending मशीन का उद्धघाटन प्रोफ पूनम टंडन DSW द्वारा किया गया। इसमें डीन आर्ट्स प्रोफ शशि शुक्ल, कन्वेनर मिशन शक्ति प्रोफ मधुरिमा लाल एवं भूगोल विभाग की समन्यवक डॉ रोली मिश्र, जेंडर sensitization सेल की सदस्य, माद्री ककोटी ने अपनी भागीदारी दी। कार्यकम की शुरुआत अदम्य नाट्य संस्था की गुफ्तगू से हुई जिसमें उसके सदस्यों ने खुल कर महिलाओं से जुड़े हुए ज्वलंत मुद्दों पर सीधा संवाद स्थापित किया। अरिंदम एवं अर्जुन ने अपने नृत्य से सबक मन मोह लिया और अंत में रूबरू बैंड ने अपने गीतों से माहौल खुशनुमा बना दिया। कार्यकम में डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रोफ न के पांडेय, प्रोफ राकेश चंद्रा, डॉ अर्चना शुक्ल, डॉ प्रशांत शुक्ल, डॉ अनुपम सिंह, उर्वशी सिरोही, डॉ संजीव कुमार, डॉ अशोक कैथल, डॉ अल्पना बाजपाई, डॉ मीरा सिंह, डॉ गरिमा सिंह, डॉ अरुण द्विवेदी, आस्था यादव, डॉ लाल कृष्ण मिश्र, मयंक भारद्वाज ने आ कर सबका हौसला बढ़ाया।
