अलर्ट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जनवरी यानी मंगलवार को त्रिपुरा का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे पर राजधानी अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट के एक नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और फिर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के त्रिपुरा दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। राज्य सरकार की तैयारी के अलावा भारत-बांग्लासदेश सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने बताया कि प्रधानमंत्री 4 जनवरी को महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट के एक नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के लिए त्रिपुरा आएंगे। यह नए एकीकृत टर्मिनल इमारत (एनआईटीबी) का निर्माण 3,400 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, पीएम मोदी के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
सीमा सुरक्षा बल की 120 बटालियन के कमांडेंट रत्नेश कुमार ने से बताया कि जब भी वीवीआईपी लोगों का दौरा होता है, तो कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सतर्कता बढ़ा दी जाती है। जवान ड्रोन और स्पाई कैमरा समेत आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल अपने दुश्मनों पर नजर बनाए हुए हैं। बीएसएफ के आला अधिकारियों ने कहा बताया कि अगले साल तक भारत-बांग्लादेश के बीच कटीले तार के बाड़ से सील कर दिया जाएगा, जिसके बाद तनाव कम रहने की उम्मीद है। इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बल के जवान रात को भी सीमा पर गश्त बढ़ा दिए हैं।
