भारत ने काफी तेजी के साथ देश में 90 करोड़ से अधिक टीके देने का काम किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को जानकारी दी कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भारत ने कुल 90 करोड़ टीकाकरण के ऐतिहासिक रिकार्ड को पार कर लिया है। उन्होंने इस उपलब्धि के साथ ‘जय अनुसंधान’ का नारा बुलंद किया और इसे पूरा करने का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया।
बता दें कि उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत ने 90 करोड़ COVID19 टीकाकरण के मील के पत्थर को पार किया। शास्त्री जी ने ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा दिया। पूज्य अटल जी ने ‘जय विज्ञान’ जोड़ा और पीएम नरेंद्र मोदी जी ने ‘जय अनुसंधान’ का नारा दिया।