चीन के दो दुश्मनों ने उसे तगड़ा झटका देते हुए मेड इन इंडिया कोरोना रोधी टीके को अपने देश में मंजूरी दे दी है. इन दोनों देशों से चीन की लंबे समय से तनातनी रही है. दरअसल, विश्व स्वास्थ्य सगंठन द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद अब मेड इन इंडिया वैक्सीन- Covaxin को दुनिया के अलग-अलग देश मान्यता दे रहे हैं. इसी क्रम में कई विकसित देशों के बाद अब हॉन्गकॉन्ग ने भी मान्यता दे दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत बायोटेक निर्मित कोवैक्सिन अब हॉन्गकन्ग में मान्यता प्राप्त COVID19 टीकों की सूची में है. अब तक 96 देशों ने कोवैक्सिन और कोविशील्ड को मान्यता दी है. इन दोनों COVID-19 टीकों को विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन उपयोग सूची में है. इससे पहले वियतनाम ने भी Covaxin को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है. हॉन्गकॉन्ग में रूस निर्मित स्पूतनिक V, भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा परीक्षित कोविशील्ड, चीन द्वारा निर्मित सिनोफार्म को भी मान्यता दी है.
