अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: केंद्र सरकार ने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए देश के 75 हैरिटेज स्थलों का चयन किया है l आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर में आयोजित एक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। योग दिवस के इस कार्यक्रम में 15 हजार लोग शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी इस कार्यक्रम को देश के 75 हजार स्थानों पर मनाएगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी द्वारा शासित राज्यों में मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे।भाजपा नेता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से शुरू हुए इस योग दिवस को इस बार विशेष भव्यता के साथ मनाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा नोएडा स्टेडियम के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पार्टी के सभी सांसद-विधायक इस कार्यक्रम में अपने-अपने राज्यों-क्षेत्रों में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस बार योग के लिए ‘मानवता के लिए योग’ का थीम रखा गया है। केंद्र सरकार से लेकर राज्यों तक में सरकारें इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान देंगी। 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसका 177 देशों ने समर्थन किया था। आज 200 से ज्यादा देशों में इसे मनाया जा रहा है।
