अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: आयुष मंत्रालय के अनुसार, 21 जून को भारत सहित दुनिया भर में योग दिवस मनाया जाएगा। उनके पास अब तक 79 से भी ज्यादा देशों में कार्यक्रम होने की सूचना है। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में 25 करोड़ से ज्यादा लोग एक साथ मिलकर योग करेंगे। इस बार की थीम ‘मानवता के लिए योग’ है। भारत में विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को देशभर में 75,000 स्थानों पर योग शिविर लगाएगी।
पीएम मोदी दो दिन के अपने कर्नाटक दौरे पर सोमवार को बंगलूरू पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह मैसूरू पैलेस में योगासन करेंगे। उनके साथ करीब 15 हजार लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। पीएम 19 योगासन कर लोगों से स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग को अपनाने की अपील करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर महल परिसर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम मोदी के साथ स्कूली बच्चे, समाज सेवी संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल होंगे। योग दिवस की शुरुआत एक मिनट की प्रार्थना के साथ होगी। इसके बाद चार मिनट तक स्ट्रेचिंग आदि होगा। इसके बाद 19 आसन किए जाएंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद मैसूरू के राज परिवार के साथ सुबह का नाश्ता करेंगे।
दूसरी ओर गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर भी एक बड़ा योग कार्यक्रम होगा। यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडविया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पीएम मोदी ने सोमवार को देशवासियों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की अपील की। वर्ष 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) हर वर्ष 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम ‘मानवता के लिए योग’ यह दर्शाता है कि कैसे योग ने कोरोना महामारी के दौरान पीड़ा को कम करने में मानवता की सेवा की।
