IPL 2022: भारतीय क्रिकेट बोर्ड दो अप्रैल 2022 से आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत कर सकता है। हालांकि अभी पूरा शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन बीसीसीआई ने अपने प्रमुख शेयरधारकों को बताया है कि दो अप्रैल से यह टूर्नामेंट शुरू हो सकता है। चेन्नई के मैदान में पहला मैच खेला जा सकता है।
आईपीएल का 15वां सीजन 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 60 दिनों के अंदर 17 मैच होंगे। सभी टीमें कुल 14 मैच खेलेंगी। इनमें से सात मुकाबले घरेलू मैदान में और सात बाहरी मैदान में खेले जाएंगे। आईपीएल 15 का पहला मैच चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा, क्योंकि चेन्नई ने पिछला सीजन जीता है।
इस साल अहमदाबाद और लखनऊ की दो नई टीमें आईपीएल में जुड़ने वाली हैं। वहीं विराट कोहली ने भी बैंगलोर की कप्तानी छोड़ दी है। ऐसे में आईपीएल की तीन टीमें मेगा ऑक्शन में अपना कप्तान तलाश रही होंगी। पंजाब के लोकेश राहुल अब बैंगलोर के लिए खेलना चाहते हैं, ऐसे में वो बैंगलोर के नए कप्तान हो सकते हैं। वहीं श्रेयस अय्यर अहमदाबाद या लखनऊ की कप्तानी कर सकते हैं।
