
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा दी गई बाइट।
आज दिनांक 12 जनवरी को सायं लगभग 4 बजे संपत्तिहां चौकी के पास एसएसबी 66 बटालियन और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर चेकिंग की। जांच के दौरान वाहन में लगे सीएनजी सिलेंडर से 38 पैकेट संदिग्ध पदार्थ बरामद किए गए।
जब पैकेटों को खोलकर देखा गया तो प्रारंभिक जांच में उनमें चरस पाई गई। बरामद चरस का कुल वजन लगभग 18 किलोग्राम बताया जा रहा है।
इस मामले में वाहन चला रहे व्यक्ति की पहचान हेमंत सिंह उर्फ टुन्नु सिंह पुत्र स्वर्गीय दयाशंकर सिंह, निवासी भरतपुर, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है।
प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस तस्करी से जुड़े फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की भी जांच की जा रही है।