आगामी दीवाली और छठ पर्व को देखते हुए जनपद महराजगंज में कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को थाना फरेंदा क्षेत्र में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उत्पादन क्षेत्र, भंडारण कक्ष, अग्निशमन व्यवस्थ एवं सुरक्षा उपकरणों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित दस्तावेजों की जांच करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि फैक्टरियों में लाइसेंस की वैधता, श्रमिकों की सुरक्षा, प्रशिक्षण और आपातकालीन निकास मार्गों का अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने थाना फरेंदा प्रभारी को निर्देशित किया कि पटाखा फैक्ट्रियों के आसपास गहन निगरानी रखी जाए तथा अवैध उत्पादन या भंडारण की कोई भी शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को त्योहारों के दौरान गश्त बढ़ाने और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पटाखा उद्योग से जुड़े सभी व्यवसायी एवं श्रमिक सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।





