सन्दीप मिश्रा
रामपुर।
भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के युवा जिला उपाध्यक्ष एम.जिया मलिक महबूव नरपत नगर ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डाक्टर ए0पी0 जे0 अब्दुल कलाम अजाद साहब को अनकी पूण्य तिथि पर खिराजे अकीदत पेश करते हुऐ कहा की महान वैज्ञानिक एव अधुनिक युग के निर्माता डाक्टर ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम अजाद साहब हमेशा भारतीयों के दिलो मे जिदा रहेगे एम.जिया मलिक महबूव नरपत नगर ने कहा की कलाम साहब अमर है हमेशा अमर रहेगे श्री मलिक महबूव नरपत नगर ने कहा की अल्लाह ऐ0पी0 जे0 अब्दुल कलाम साहब को जन्नत उल फिरदौस मे आला मकाम अता फरमाये जिया मलिक ने कहा की कलाम साहब ने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया था कलाम साहब ने पूरी जिदंगी भारत देश को आधुनिक बनाने मे निकाल दी इसलिए कलाम साहब को अधुनिक युग का निर्माता कहा जाता है भारत देश को सवसे पहले मिशाईल कलाम साहब ने ही दिया था इसलिए इन्हे मिशाईल मैन कहा जाता है आज की युवा पीढी को कलाम साहब के बनाऐ रास्ते पर चलना चाहिए कलाम साहब सच्चे देश प्रेमी थे जिया मलिक ने कहा आज का युवा वर्ग इस अधुनिकता के दौर मे भी जाति धर्म समुदाय के भेद भाव मे उलझा हुआ है यह अत्यंत शर्म की बात है हम सब को जाति धर्म समुदाय का भेद भाव छोड़कर अधुनिक युग का हिस्सेदार बनना चाहिए