कानपुर: बीते साल की तुलना में इस बार अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भी आईआईटी के छात्रों पर ज्यादा भरोसा जताया है।कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद इस बार आईआईटियंस ने प्लेसमेंट में रिकॉर्ड बना दिया है। बीते वर्ष केवल 19 छात्रों को कंपनियों ने चुना था, इस बार 47 छात्रों को इंटरनेशनल कंपनियों ने नौकरियां ऑफर की हैं।
आईआईटी में एक दिसंबर से प्लेसमेंट ड्राइव चल रही है। पिछले कई सालों की तुलना में इस बार कम समय में सर्वाधिक जॉब ऑफर हुई हैं। छह दिनों में 940 छात्र-छात्राओं को देश-विदेश की कंपनियों ने नौकरियां ऑफर की हैं। पहली बार 16 स्टार्टअप कंपनियों ने आकर्षक पैकेज पर जॉब ऑफर की हैं। अभी तक कुल 216 कंपनियों ने ऑनलाइन माध्यम से लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों का चयन किया है।
स्नातक के 55 फीसदी और परास्नातक के 45 फीसदी छात्रों को नौकरी मिली है। एक छात्रा को अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने सर्वाधिक 2.08 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज दिया है। घरेलू कंपनी का अधिकतम पैकेज 1.20 करोड़ रहा है। 49 छात्रों को एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला है। आज तक इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को इतना अधिक पैकेज नहीं मिला।
इन कंपनियों ने दिया ऑफर
माइक्रोसॉफ्ट, ओला, उबर, रुब्रिक, सैमसंग, क्वाडआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंटेल, ग्रेविटॉन, एक्सट्रिया सहित अन्य कंपनियों ने आकर्षक पैकेज दिया है।
