दिल्ली: दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के समर्थन में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी शुक्रवार से तीन दिन तक रोड शो कर जनता से वोट मांगेंगे l आप के राष्ट्रीय संयोजक का यह रोड शो 17, 18 और 19 जून को आयोजित होगा, तीनों दिन के रोड शो में आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
आप ने दावा किया कि केजरीवाल के रोड शो को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह और जोश है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य वरिष्ठ नेता लगातार जनसंवाद कर क्षेत्र की जनता से अपने प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलवाने की अपील रहे है। 23 जून को मतदान होना है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक का प्रचार किया। इस दौरान जनता से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार का मतलब काम करने वाली सरकार है। भाजपा काम रोकने की राजनीति करती है। जनता ऐसा नेता को चुने जो विकास कार्यों को बढ़ावा दे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर शानदार तरीके से काम हुआ है। आज दिल्ली में आठ विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के विधायक है और उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की गंदी राजनीति के कारण जनहित के कोई काम नहीं हो पाते हैं।