यूपी चुनाव 2022: 28 नवंबर को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लखनऊ से अपने चुनावी अभियान की आगाज करेंगे। केजरीवाल पार्टी की ओर से रमाबाई आंबेडकर मैदान में आयोजित ‘रोजगार गारंटी’ रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस मौके पर आप संयोजक जनता को संबोधित करते हुए यूपी के विकास के संबंध में तैयार किए गए प्लान का भी खुलासा करेंगे।
बृहस्पतिवार को आप के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कहा कि सबसे पहले युवाओं को रोजगार की गारंटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले पार्टी की ओर से उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की गारंटी देने के लिए फार्म भरवाए जा रहे हैं। इसी प्रकार रोजगार की गारंटी भी दी जाएगी। इसी कड़ी में पार्टी के संयोजक लखनऊ में आयोजित रैली में रोजगार गारंटी देंगे।
आप सांसद ने कहा कि यूपी में रोजगार मांगने वाले बेरोजगार युवकों पर लाठी बरसाई जा रही हैं। भाजपा सरकार में जिस प्रकार से बेरोजगारी की समस्या बढ़ी है, उससे युवा वर्ग हताश व निराश है। इसलिए आप ऐसे युवाओं को रोजगार की गारंटी देकर उनकी हताशा दूर करने का प्रयास करेगी। पार्टी की ओर से रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।