केरल: केरल सरकार की पहली वर्षगांठ समारोह के समापन के अवसर पर आयोजित एक समारोह में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सीएए को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि उनकी सरकार विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) को लागू नहीं करेगी। “नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर सरकार की स्पष्ट स्थिति है और यह जारी रहेगी।”
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर केंद्र सरकार को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने कहा है कि यह राज्य में किसी भी कीमत में लागू नहीं होगा। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, देश में धर्मनिरपेक्षता को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, सीएए पर सरकार का रुख साफ है और वह जारी रहेगा।
दरअसल, केरल के सीएम विजयन सरकार के एक साल के पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, भारत के संविधान में साफ लिखा है कि हमारा देश धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत पर काम करता है और इसे ही खत्म करने की कोशिश हो रही है। खास बात यह है कि सीएम विजयन की यह टिप्पणी तब आई है जब हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि कोरोना महामारी खत्म होने के बाद पूरे देश में सीएए को लागू कर दिया जाएगा।