कोरोना संक्रमित: पूरे देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। रोजाना हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।कोरोना की पहली व दूसरी लहर में जिस केरल मॉडल की चर्चा पूरे देश में थी, वह ओमिक्रॉन की तीसरी लहर में ध्वस्त होता दिखाई दे रहा है।
केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केरल में संक्रमण दर 37.18 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं एक सप्ताह की औसत दर 29.55 है। राज्य में एक लाख 68 से ज्यादा मरीज संक्रमित हैं। इसमें सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि केरल में भर्ती मरीजों 3.08 प्रतिशत ही हैं, लेकिन अब यह संख्या तेजी से बढ़ने लगी है।