भोजपुरी सिनेमा की जान कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का एक और गाना मेकिंग वीडियो हुआ रिलीज। बता दें कि तो अपने फैंस की पसंद नपसंद खूब समझते हैं तभी तो उन्हें पता है कि कब किस तरह के गानों से फैंस को खुश किया जा सकता है। इस बीच लगन के समय विवाह गीत और सावन के समय बोलबम गीत रिलीज कर खेसारी फैंस को रुकने का मौका ही नहीं दे रहे हैं। वो एक के बाद एक जबरदस्त गाने रिलीज किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज उन्होंने अपना एक और नया गाना रिलीज किया है। जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। जिसका का नाम है ‘धोखेबाज हो गया’ । फिलहाल गाना तो बहुत पहले ही आउट हो गया था, मगर आज इस गाने का मेकिंग वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसने ओरिजिनल गाने की ही तरह इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है।
