मंगलवार यानी आज शरद पूर्णिमा की तिथि शुरू हो गई है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं. आज के दिन लक्ष्मी माता की पूजा की जाती है. आज की रात चंद्रमा की किरणें अमृत के समान मानी जाती है. आज के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में धन की वर्षा होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
बता दें कि शरद पूर्णिमा आज शाम 6 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर 20 अक्टूबर शाम 7 बजकर 37 मिनट तक समाप्त होगी. उदया तिथि के हिसाब से शरद पूर्णिमा मनाने वाले लोग 20 अक्टूबर को पूजा व व्रत कर सकते हैं. शरद पूर्णिमा की रात आसमान से अमृत बरसता है. चांद की किरणों से धरती पर शीतलता और पोशक ताकत की वर्षा होती है. इस दिन लोग खीर बनाकर चांदी के बर्तन में खुले आसमान के नीचे रखते हैं. खीर में चावल, दूध और शक्कर होती है जो चंद्रदेवता का शुभ भोग माना जाता है.
