इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालिफायर मैच शारजाह के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स से हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स की सामना यूएई लेग में सभी को हैरान करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। आईपीएल 2021 के भारत लेग में सिर्फ 2 मैच जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने यूएई लेग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल की और नेट रन रेट के आधार प्लेऑफ के लिये क्वालिफाई किया।
शारजाह के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आईपीएल 2021 के इस सीजन में केकेआर की टीम ने रनों का पीछा करते हुए 6 मैच जीते हैं जबकि दिल्ली की टीम को जिन 4 मैचों में हार मिली है वह सभी मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए आये थे।
