रिश्तों का कत्ल: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पडरौना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवकीनगर में एक व्यक्ति ने शुक्रवार की देर रात 13 साल के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। पत्नी का भी गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की।
किशोर की मां प्रीती ने रोते हुए बताया कि शुक्रवार की रात उसका पति पवन सिंह घर में आया और 13 साल के बेटे को बिस्तर लगाने के लिए बोला। जैसे ही बेटा बिस्तर लगाने लगा, पीछे से उसने बेटे का गला रेतकर मार डाला। बेटे को बचाने के लिए दौड़ी तो उसका गला भी रेतकर हत्या की कोशिश करने लगा। किसी तरह प्रीती ने जान बचाई।
वारदात को अंजाम देने के बाद घर छोड़कर फरार हो गया। इस घटना की स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि पति-पत्नी का आपसी विवाद है। इस विवाद में हत्या हुई है। हत्यारोपी घटना के दौरान नशे में धुत बताया जा रहा है। इस घटना में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
