ब्रिटेन में मंत्रिमंडल के बड़े फेरबदल में प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने विदेश मंत्री डोमिनिक राब को हटाकर उनके स्थान पर लिज ट्रस को देश का नया विदेश मंत्री बनाया है। राब को उप प्रधानमंत्री बनाया गया है। राब अफगानिस्तान मसले से सही तरीके से निपटने में विफल माने जा रहे थे। वहीं ब्रिटेन में भारतीय मूल के दोनों प्रमुख मंत्री- प्रीति पटेल और ऋषि सुनक मंत्रिमंडल में कायम हैं।
बता दें कि ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक आइटी क्षेत्र की दिग्गज भारतीय कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। हालांकि इन सबके बीच कोरोना महामारी से मंदी में फंसी ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को उबारने की बड़ी जिम्मेदारी सुनक के पास ही रहेगी।
