तमिलनाडु में कोरोना की स्थिति को लेकर मीटिंग के बाद आज शुक्रवार को राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक तमिलनाडु में लॉकडाउन अब 31 जुलाई तक लागू रहेगा. फिलहाल सरकार ने आम लोगों को लॉकडाउन से कुछ सहूलियत दी है, लेकिन स्विमिंग पूल, बार, शिक्षण संस्थान, जू और सिनेमाघर अभी नहीं खुलेंगे.
नए दिशा-निर्देश में सरकार ने कहा कि आईटीआई, इंडस्ट्रियल स्कूल, टाइपराइटिंग स्कूल छात्रों की पचास फीसदी क्षमता के साथ शुरू किया जा सकता है. इसी तरह शिक्षक दाखिला संबंधी प्रक्रियाओं और किताबों के मुहैया कराने के लिए स्कूल आ सकते हैं. बता दें कि इससे पहले सरकार ने लॉकडाउन 19 जुलाई तक बढ़ा दिया था. इसमें पूरे राज्य में दुकानों को रात नौ बजे तक खोलने की अनुमति देकर प्रतिबंध में कुछ छुट पुट कामों में छूट दी थी.