LPG सिलेंडर: सरकार ने अब घरेलू गैस खपत का कोटा तय कर दिया है। जारी हुए नए आदेश के मुताबिक घरेलू ग्राहक अब एक साल में केवल 15 बार गैस सिलेंडर को रिफिल करा सकेंगे। 1 महीने में 2 से अधिक रिफिल नहीं ले पाएंगे।

इस नए आदेश के बाद उन तमाम घरों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं जिनके घरों में एक महीने में दो सिलेंडर दो बार रिफिल होते हैं या वे जरूरत न होने के बावजूद वे सिलेंडर को रिफिल कराकर दूसरों को बेच देते थे। अब तक कुछ उपभोक्ता जरूरत से ज्यादा सिलिंडर लेकर महंगे दामों पर दूसरों को बेच देते थे।

नए आदेश के बाद उन घरों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, जहां साल में 15 से अधिक सिलिंडरों की खपत होती थी। अगर किसी घरेलू गैस ग्राहक को एक साल में 15 से अधिक सिलिंडर लेने हैं, तो उसके लिए तेल कंपनी के अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। कोटा तय होने से घरेलू गैस सिलिंडर की कालाबाजारी भी रुकेगी।